आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गई थाना अध्यक्षों को किया कार्य मुक्त तो कई को बनाया नया थाना अध्यक्ष
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़;पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने कई थानाध्यक्षों को कार्य मुक्त करके गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है तो कई थाना अध्यक्षों को नए थाने की जिम्मेदारियां सौंप है। और कुछ प्रभारी इंस्पेक्टर्स को लाइन में भेज दिया है जिससे पुलिस डिपार्टमेंट मैं काफी गहमा-गहमी रही । इसी कड़ी में उन्होंने तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगों को जहां नया थानेदार बनाया है वहीं, छः प्रभारी इंस्पेक्टरों को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया। जबकि दो दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा गया है। एसपी ने गैर जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्त को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना महाराजगंज, इंस्पेक्टर निहाल नंदन को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली फूलपुर, इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी देवगांव, एसपी के पीआरओ रहे सब इंस्पेक्टर केके पाठक को थानाध्यक्ष बरदह, महराजगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को थाना प्रभारी मेंहनगर, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को थाना मेंहनगर से वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर थाना जहानागंज, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को थाना बरदह से थाना गंभीरपुर में तैनात किया है। इसी क्रम में एसपी ने गैर जनपद के लिए स्थानांतरित मेंहनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, देवगांव के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, फूलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को कार्यमुक्त कर दिया है। जहानागंज के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह व पवई थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है।