IFFI 2024: मास्टर क्लास में शामिल हुए अनुपम खेर, कहा- ‘मजा आ गया’
IFFI 2024: Anupam Kher joined the master class, said- 'It was fun.
मुंबई: गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने शिरकत की। खेर ने सोशल मीडिया पर मास्टर क्लास की एक झलक दिखाई। इसमें दर्शक उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “कल आईएफएफआई में मेरी मास्टर क्लास के बाद दर्शकों में से किसी महाशय ने ‘एक्टिंग के जंगल में शेर रहते हैं, सुना है उसे अनुपम खेर कहते हैं’ फरमाया! जय हो! मजा आया और अच्छा लगा! कुछ भी हो सकता है!” इसके साथ अभिनेता ने हैशटैग के साथ लिखा धन्यवाद, असफलता की शक्ति।
वीडियो में अभिनेता को अपने सामने मंच पर देखकर दर्शकों की भीड़ तालियां बजाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ने इससे पहले सोनू निगम-एमएम कीरावनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें लीजेंड बताया। ‘विजय 69’ की सफलता का आनंद को ले रहे अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिंगर-अभिनेता सोनू निगम के साथ एमएम कीरावनी की जमकर तारीफ की।
दोनों ग्रेट सिंगर्स के साथ एक तस्वीर शेयर कर ‘विजय 69’ अभिनेता अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा “ डियर सोनू निगम! मेरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का सबसे महत्वपूर्ण गाना गाने के लिए धन्यवाद। अनुपम खेर स्टूडियो भाग्यशाली है कि हमारी फिल्म में आपकी जादुई आवाज और ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी सर के भावपूर्ण संगीत की शानदार केमिस्ट्री है। आप वास्तव में हमारे प्यार और दृढ़ संकल्प की कहानी के लिए भगवान की ओर से हमारे लिए उपहार हैं! आपकी उदारता, अनुग्रह और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद। आप लीजेंड हैं। जय हो!” इसके साथ अभिनेता ने हैशटैग लगाते हुए कैप्शन में तन्वी द ग्रेट सॉन्ग लिखा।
बता दें कि अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं। इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन किया था। फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन के साथ वहीदा रहमान, उर्मिला मातोंडकर अहम भूमिका में थे।
खेर ने हाल ही में अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया, अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ जुनून, साहस और मासूमियत की एक म्यूजिकल स्टोरी है। इस प्रोजेक्ट से कई नामी हस्तियां जुड़ी हुई हैं। वहीं, गीतकार कौसर मुनीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अनुपम खेर ने इससे पहले कौसर मुनीर और एमएम कीरवानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश और ‘जवान’ के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ क्रू का हिस्सा हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण भी अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।