स्वाट/सर्विलांस टीम बलिया व थाना सुखपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 189/2024 धारा 392/411/413/414 IPC व धारा 3/25 A ACT से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद् लूट की चैन पीली धातु, 01 अदद् तमंचा देशी 315 बोर, 01 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्माके निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ तथा हो रही चैन स्नेचिंग की घटना की रोकथाम / गिरफ्तारी हेतु चलाए जा
रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना स्वाट/सर्विलांस व सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.06.2024 को *सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक शविश्वनाथ यादव व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव* मय हमराह हे0का0 जशवीर सिंह
हे0का0 राकेश कुमार यादव हे0का0 लवकेश पाठक हे0का0 रोहित यादव का0 अर्जुन यादव का0 विनोद रघुवंशी का0 विकाश सिंह का0 श्याम कुमार का0 महेश
कुमार का0 शशिभूषण का0 मंजीत यादव व थाना सुखपुरा पुलिस टीम के *प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह* मय हमराह का0 लव कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार व का0
सुनील कुमार के थाना हाजा से मय सरकारी वाहन सूमो गोल्ड UP60G0268 से मय चालक का0 परशुराम प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र सन्दिग्ध व्यक्ति व वस्तु व वाहन मे व क्षेत्र
में पूर्व में घटित चैन स्नेचिंग की घटनाओं के अनावरण हेतु क्षेत्र में मामूर होकर बहादुरपुर पुलिया पर मौजूद थे कि क्षेत्र में लूट की घटना की पतारसी सुरागसी करते हुए *चौकी
प्रभारी उ0नि0 श्री विनोद कुमार सरोज* अपने हमराही का0 महेन्द्र कुमार के साथ आ गये । जिनसे जिले में हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओ के अनावरण व रोकथाम के
सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो दिन पहले जो फोटो दिखाया था उसी प्रकार लाल टी शर्ट व विना नम्बर की लाल व काले रंग की
पल्सर गाड़ी लेकर एक ब्यक्ति पठखौली नहर तिराहे के पास अपनी गाड़ी पर बैठ कर इंतजार कर रहा है, उक्त सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले सभी लोगों को मौका एवं
मकसद बताकर व स्वाट टीम व सर्विलांस टीम व मय मुखबिर को साथ लेकर बहादुर नहर पुलिया से रवाना होकर पठखौली नहर तिराहे की तरफ रवाना होकर करीब एक
किलोमीटर चलने के बाद कुछ दूरी पर एक लाल काली पल्सर पर एक लड़का बैठा दिखाई दिया तो मुखबिरखास ने इशारा कर बताया की साहब वही लड़का है जो लाल रंग की
टीशर्ट पहना है इतना बता कर मुखबिरखास हट बढ़ गया । पुलिस टीम द्वारा तेजी से आगे बढ़कर हिकमतअमली व सिखलाई के तरीके से अपने आप को छुपते छुपाते संदिग्ध
व्यक्ति के पास जैसे ही पहुचे कि वह पुलिस वालो को देख एका एक गाड़ी से उतर कर भागना चाहा कि गाड़ी में फसकर गिर गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा द्वारा मौके पर
ही दिनाँक 11.06.2024 समय करीब 20.10 बजे आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड़ लिया गया तथा पकडे अभियुक्त के पास से दो अदद् लूट की चैन पीली धातु, एक
अदद् तमंचा देशी 315 बोर, एक अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण
गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार का अभियुक्त नाम व पता -*
1. ओमप्रकाश साहनी उर्फ बक्सी पुत्र रामनाथ साहनी निवासी गोड़ा थाना सदर कोतवाली जनपद गाजीपुर
*संबंधित/अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 189/2024 धारा 379/392/411/413/414 IPC व धारा 3/25 A ACT थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 90/2024 धारा 392 भादवि0 थाना चितबडा गाँव जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 290/2024 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
*अभियुक्त के पास से बरामदगी-*
1. 02 अदद् लूट की चैन पीली धातु
2. 01 अदद् तमंचा देशी 315 बोर
3. 01 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर