व्हाट्सएप व टेलीग्राम के मध्यम से चकमा देकर १लाख ७९हजार रूपये की धोखाधड़ी

Fraud of 1 lakh 75 thousand rupees by cheating through WhatsApp and Telegram

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन में साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शिकायतकर्ता मुसर्रत सय्यद हुसेन मदीनी निवासी राजनोली ने १लाख ७९ हजार ६५०रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रिया शर्मा,मिताली गांगुली ने व्हाट्सएप नंबर और टेलीग्राम आईडी का उपयोग करते हुए उनसे संपर्क किया।आरोपी ने खुद को निवेश योजना का प्रतिनिधि बताते हुए पीड़ित को एक लिंक भेजा और उसमें आकर्षक मुनाफे का लालच देकर उनसे १लाख ७९ हजार ६५० रुपये की धोखाधड़ी की। घटना १५ जनवरी २०२५ से २० जनवरी २०२५ के बीच घटी। पीड़ित ने कोनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है। आरोपी ने व्हाट्सएप मोबाइल नंबर ९३४०२४७४३९ और टेलीग्राम आईडी मित्तल जीजी ५५४३६ (mitali_GG55436) का उपयोग किया। उसने फर्जी लिंक और निवेश योजना के नाम पर पीड़ित से पैसे ऐंठे। कोनगांव पुलिस ने इस मामले को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २००० की धारा ६६(डी) के तहत दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की दिशा में जांच तेज कर रही है। साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज से सतर्क रहें।

Related Articles

Back to top button