Azamgarh news:बिरहा सम्राट स्व. पत्तू यादव के याद मे नागा बाबा कुटी पर लगा भव्य मेला
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ;ठेकमा के कम्मरपुर ग्राम पंचायत मे हरितालिका तीज पर हर वर्ष नागा बाबा कुटी पर लगता हैं मेला ! तीज के पर्व पर 30 साल से लगातार मेला लगता हैं गांव के बिरहा सम्राट स्वर्गीय पत्तू यादव के याद मे कजरी का जोरदार टक्कर होता हैं इस बार रामप्रीत राम ने शानदार कजरी से लोंगो का मन मोह लिया और पहला स्थान प्राप्त किये! इस मेले क़ो शांति पूर्वक सम्पन्न कराने मे अहम योगदान प्रशासन का रहा ! संचालक भगवन्ता यादव और अजय यादव ने शासन प्रशासन क़ो धन्यवाद दिये भगवन्ता यादव ने कहा करीब 30 साल से लगातार मेला लगता हैं तीज के अवसर पर इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे