चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 

वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत

बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों का नियमानुसार चालान किया।

इस दौरान यातायात प्रभारी अनिल सिंह, एआरटीओ रामसिंह ने आईटीआई कॉलेज पिपरीस के वालंटियर के साथ थाना ज्ञानपुर अंतर्गत दुर्गागंज तिराहे पर व थाना गोपीगंज अंतर्गत गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। जनपदीय पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौराहों, तिराहों पर भ्रमण कर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट बांटे गए। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्रवाई करते हुए खतरनाक तरीके व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 45 वाहन चालकों, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने वाले 23, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले 60 वाहन चालकों का चालान तथा नो पार्किंग जोन में खड़े 15 वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया। सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की गई।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, नियमों के पालन के लिए अपील किया गया।

Related Articles

Back to top button