सांगली विधायक की सदस्यता रद्द करने के लिये पादरी कल्याण संघ ने प्रांत अधिकारी को दिया ज्ञापन
The Pastor Welfare Association submitted a memorandum to the provincial officer to cancel the membership of Sangli MLA
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-सांगली भाजपा विधायक द्वारा ईसाई धर्मगुरुओं, पादरियों को जान से मारने की धमकी मीडिया के माध्यम से दी है। इस कारण ईसाइयों की भावनाएं आहत हुई।जिसके बाद भिवंडी पादरी कल्याण संघ ने प्रांत अधिकारी को ज्ञापन देकर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर विधायकी रद्द करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सांगली की रितुजा राजगे की आत्महत्या की घटना ६ जून को हुई थी।जिसके बाद सांगली के भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने १७ जून को एक मीडिया बयान में कहा है कि वह इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईसाई धर्मगुरुओं की हत्या करने वालों के लिए ३,५,११ लाख रुपये के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा करते हुए सांगली और मिरज में एक सार्वजनिक बैठक में भड़काऊ भाषण दिए थे।ज्ञापन में बताया गया है कि ईसाई धर्मगुरुओं, पादरियों और सेवकों को किसी भी तरह की शारीरिक चोट या जानमाल की हानि होने पर विधायक गोपीचंद पडलकर इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। इसलिए, ऐसे भड़काऊ भाषण देने वाले विधायक गोपीचंद पडलकर के खिलाफ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनकी विधायकी रद्द की जानी चाहिए, अन्यथा, पादरी कल्याण संघ पूरे महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरेगा और सार्वजनिक आंदोलन करेगा, ऐसी चेतावनी दिया गया है।इस दौरान पादरी संघ की अध्यक्ष यशोदा कस्बे, उपाध्यक्ष प्रकाश बोइनी, सचिव प्रकाश बच्चू, उपसचिव शशिकांत राजपुरे, कार्यकर्ता मनीष देशमुख आदि सहित एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।