सर्दी के मौसम में ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल मिला कंबल
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा वितरित किया गया जरुरतमंद व असहायों में कंबल
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) जो दावत-ए-इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है। उनके द्वारा बुधवार को जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में ठंड से जूझ रहे लोगों की मदद करना है।
इस दौरान संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम जीएनआरएफ की प्रबंधन टीम और समर्पित वॉलंटियर्स के सहयोग से आयोजित किया गया। जिन्होने ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंद परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किया। इस आयोजन का मकसद केवल राहत पहुंचाना नहीं है बल्कि जरूरतमंदों के साथ सहानुभूति और एकजुटता प्रकट कर उन्हें यह एहसास दिलाना है कि समाज उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही। उन्होंने कहा कि हम उन सभी दानदाताओं और वॉलंटियर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। जिनके योगदान से यह नेक कार्य संभव हो सका। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ), दावत-ए-इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिवीजन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।