आजमगढ़:गोपालपुर में सपा प्रवक्ता की मेहनत लाई रंग,171 बूथ संख्या पर मतदाता जुटे सपा के संग

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 171 चांदपुर अक्षरचंदा जहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंचल यादव का पैतृक निवास है। वहीं इसी बूथ से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी आते है । लोकसभा चुनाव में उक्त बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने अपना दबदबा कायम रखते हुए बूथ के अधिकतर मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने में कामयाबी हासिल किया।

 

 

बूथ पर पड़े मतों के आंकड़े पर गौर करें तो पोल हुए कुल 663 मतों में 631 मत समाजवादी पार्टी को मिले हैं तो वही बहुजन समाज पार्टी को सात तथा भारतीय जनता पार्टी को मात्र 13 मत ही प्राप्त हुए हैं । बूथ से जुड़े भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष का मतदाताओं पर बिल्कुल भी प्रभाव दिखाई नहीं पड़ा ।

 

 

 

एक तरफा मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चंचल यादव ने कहा कि मैंने पूरे चुनाव कम्पैनिंग के दौरान अपने जैसे तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से अपना बूथ सबसे मजबूत करने की अपील करता रहा तथा इसे स्वयं आत्मसात करते हुए अपने आसपास के मतदाताओं से काफी मजबूती व सहृदयता से जुड़ने का कार्य किया जो मतदान के रूप में देवतुल्य महान जनता का आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हुआ।।

Related Articles

Back to top button