महाकुंभ मेला के लिए हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका , अध्यक्ष ने किया बस को रवाना। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने परिवहन विभाग की बस भरी हुई श्रद्धालुओं के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना, किया श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने के उद्देश्य से उचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के यातायात संबंधित सभी व्यवस्था यात्रियों के लिए सुगम बनाने के लिए जहां एक तरफ प्रतिबद्ध है वही शासन के मानसा के अनुरूप आज नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट पानी टैंकर लाइट जनरेटर आज की सुविधाओं की व्यवस्था कराई गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचकर गंगा जमुना सरस्वती के पवन जल में स्नान कर अपना जीवन सफल बनावे। बरहज से कुल 50 की संख्या में परिवहन निगम की बसें श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाएगी और पुनः वापस लेकर बरहज वापस आएगी।

Related Articles

Back to top button