उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन आज से

विकास भवन परिसर में आयोजित होगे विविध कार्यक्रम

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह के मार्गदर्शन में सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में 24 से 26 जनवरी की अवधि में ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन विकास भवन परिसर में किया जाएगा। जहां पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान सीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का आयोजन जनसहभागिता के साथ किए जाने का निर्णय लिया गया है। उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाए जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि

आयोजन का मुख्य थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां एवं उद्यमी सम्मेलन प्रमुखता से आयोजन किए जाएंगे। सूचना विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से संबंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं व उत्पादों का स्टाल लगाकर ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जन सामान्य को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी। सीडीओ ने बताया कि जनपद की उपलब्धियों के संबंध में प्रगति पुस्तिका तैयार की जा रही है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को प्रशस्ति पत्र सहित सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button