नथुनिया पे गोली मारे सईया हमार गाने को लेकर बारातियों – घरातियों में चले लात-घूसे 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

नंदगंज । स्थानीय बाजार स्थित एक मैरेज हाल में आई बरात में डीजे पर डांस को लेकर हुई कहासुनी में बरातियों व घरातियों में जमकर मारपीट हुई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा शादी के कार्यक्रम को सुचारु कराया। कस्बा निवासी बेचन मद्देशिया के लड़के की बारात नगरा बलिया निवासी सुजीत की लड़की की बारात स्थानीय बाजार के एक मैरेज हाल में सम्पन्न हो रही थी, कि द्वारचार के दौरान डीजे के डांस में नथुनिया पे गोली मारे सईया हमार गाने को लेकर बरातियों ने शराब के नशे में गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। उसी दौरान डीजे वाला मौका देखकर फरार हो गया ।दुल्हन का भाई सुशांत ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस मामले को शांत कराया ।

Related Articles

Back to top button