जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम गोदाम का निरीक्षण
ड्यूटी पर तैनात गार्डों से व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का सोमवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रखरखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण किया। साथ ही उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात गार्डों आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसी कैमरा में विगत दिवसों की रिकॉर्डिंग की चेकिंग, फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किया। उसके बाद जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।