Azamgarh news:मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत समारोह का हुआ आयोजन
आजमगढ़:आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश“ कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 सितम्बर को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान हौशिला सिंह, कोटेदार रमाशंकर, श्रीराम ग्रा०प०अ०, ओमप्रकाश, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), चन्द्रशेखर राय ग्राम रोजगार सेवक कल्पनाथ, गीता सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रणजीत सिंह, हरिलाल, अजीत सिंह, प्रमोद सिंह तथा अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहें।यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया, जिसमें राष्ट्रगान, स्वच्छता पखवाड़ा दिवस 2023, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।इसी के साथ ही आज ग्राम पंचायत नाशीरूद्दीनपुर में अमृत सरोवर पर, पू0मा0वि0 ग्राम पं0 नाजीरपुर सठियांव एवं प्रा0वि0 राउतमऊ सठियांव आदि स्थलों पर स्थापित शिलाफलकम के पास राष्ट्रगान, स्वच्छता पखवाड़ा दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत एवं पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापक, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत के आमजन उपस्थित रहे।