बरडीहादल मठ के अर्न्तगत आम के पेड़ पर लगे फल हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया अपर जनपद न्यायाधीश छाया नैन ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश के निर्देश अनुपालन मे बरडीहादल मठ के अर्न्तगत मौजा
बरडीहादल बाग एवं मौजा डम्बरपुर बाग में आम के पेड़ पर लगे फल हेतु 30 मई को अपराह्न 01 बजे दीवानी न्यायालय परिसर के दस कक्षीय न्यायालय भवन में स्थित केन्द्रीय
सभागार कक्ष में प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अधीन बोली मे भाग ले सकते है।



