राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य ने दिलाई प्राध्यापकों व कर्मचारियों को शपथ
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 का प्रथम सामान्य एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन व शुभारंभ शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पीएन डोंगरे, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ.अनुज कुमार सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.योगेंद्र लाल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इस दौरान महाविद्यालय के मतदाता हेल्प डेस्क प्रभारी एवं राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.मो.आकिफ तौफीक ने छात्राओं को भारत के संवैधानिक विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि मतदान के महत्व नागरिक के कर्तव्य उनके अधिकार एवं वोट के महत्व को विस्तार से बताया। वहीं आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिफा बानो बीए तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान, महिमा राजेश बीए पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान एवं सानिया बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में ज्ञानेश्वरी शुक्ला बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान, जान्हवी बीए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान एवं रोशनी आरा बीए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवी छात्राओं खुशी शुक्ला एवं अन्य ने हम होंगे कामयाब गीत और प्रीति मिश्रा खुशी पांडेय व गायत्री ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई किया एवं प्रवेश द्वार एवं रानी लक्ष्मीबाई उद्यान के आसपास बास्केटबॉल कोर्ट के आसपास लगे पेड़ पौधों की सफाई की। प्राचार्य डॉ.पीएन डोंगरे ने सभी स्वयंसेवी छात्राओं एवं प्राध्यापकों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रो.रीना सिंह, प्रो.विनोद कुमार मिश्र, प्रो.लक्ष्मी यादव, प्रो.रमोद कुमार मौर्य, डॉ.सुचिता वर्मा, डॉ.प्रकाश चंद्र गुप्त, डॉ.प्रज्ञा वर्मा, डॉ.मनीषा, डॉ.सोहन कुमार यादव, डॉ.प्रवीण राय, डॉ.अमरनाथ जैन, डॉ.अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ.प्रभात कुमार पांडेय, डॉ.शीतला प्रसाद सिंह, डॉ.श्वेता त्रिपाठी, प्रवीण कुमार दुबे, शिवम द्विवेदी, डॉ.निशा मिश्रा, अंजनी कुमार, प्रवीण शुक्ला अशोक यादव राजन व राजकुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।