स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक अमित खरे पर बीमा क्लेम की राशि हड़पने के आरोप

Smart City Hospital director Amit Khare accused of embezzling insurance claim amount

जबलपुर के स्मार्ट सिटी स्मार्ट अस्पताल पहुंचे पीड़ित ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई है कि उदयभान सिंह गोड़ का सिटी हॉस्पिटल में ऐक्सिडेंट को लेकर इलाज कराया गया जिसके एवज में मुझसे इलाज का पैसा यह बोलकर लिया गया कि क्लेम की राशि मिलने पर आपका दिया हुआ पैसा काट कर वापस कर दिया जाएगा पर अस्पताल प्रबंधक अमित खरे के द्वारा साफ तौर पर मुकर गए और ना ही क्लेम की रकम 260000 की राशि और नगद भुगतान के पैसे हड़प liye गए मैं गोटेगांव से हूं बार-बार यहां नहीं आ सकता जिसकी शिकायत पीढ़ीत द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक के समय न्याय की आस लगाते हुए की गई,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button