पूर्व प्रधान की शिकायत पर वर्तमान प्रधान के कार्यों के जांच को पहुंची टीम
On the complaint of the former Pradhan, the team reached to investigate the work of the current Pradhan
रिपोर्टर आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़:विकास खंड के उदैना गांव के पूर्व प्रधान खरपत्तू निषाद सहित गांव के तीन लोगों द्वारा ग्राम प्रधान माधुरी उपाध्याय के द्वारा गांव में करायें गये विकास कार्यों के 18 बिंदुओ की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी जिसकी जांच करने पांच सदस्यीय गठित टीम एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह,एपीओ महेन्द्र सिंह, सचिव संतोष यादव व अन्य स्थलीय सत्यापन को पहुंची थी शिकायत के अनुसार निर्माणधीन पंचायत भवन, इंटर लाइकिंग,नाली,नाला अन्य विकास कार्यों से संबंधित थे टीम के द्वारा बिंदुवार सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन हेतु टीम के लोगों ने स्थलीय निरीक्षण किया ग्रामीणों ने बताया कि यहां पंचायत भवन के लिए जमीन नहीं थी गांव के कई लोगों द्वारा प्रधान के अपील पर पांच विस्वा निजी जमीन पंचायत भवन के नाम से रजिस्टर्ड कर दान कर दिया गया है, वही शिकायत में डीह बाबा के स्थान पर चारदीवारी पहले से होना बताया गया टीम के द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने प्रधान माधुरी देवी द्वारा निर्माण कार्य करना बताया गया सभी शिकायतों की जांच कराने के बाद प्रधान माधुरी देवी ने बताया की सभी काम जमीन पर हुए हैं। शिकायत कर्ता का आरोप निराधार है पांच वर्ष बीतने को हैं इस दौरान शिकायत कर्ता को कोई कमी नहीं दिखाई दिया अब चुनाव नजदीक है इस तरह के निराधार आरोप लगाया जा रहा है मौके पर शिकायत कर्ता पूर्व प्रधान खरपत्तू निषाद भी टीम के साथ साथ मौजूद रहे।
एडीओ पंचायत अहरौला अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत का स्थलीय निरीक्षण निरीक्षक टीम के साथ किया गया है जितने बिंदु थे स्थल पर सभी कार्य पायें गये हैं।