पुणे पोर्श हादसा : खून का नमूना बदलने के मामले में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार

Pune Porsche accident: Mother of minor accused arrested in case of changing blood sample

पुणे, 1 जून:पुणे पुलिस ने पोर्श कार से कुचलकर 19 मई को दो इंजीनियरों की मौत के केस में नाबालिग आरोपी के खून का नमूना बदलने के मामले में शनिवार को उसकी मां शिवानी विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया।

 

 

 

 

हाल ही में पुलिस की जांच में पता चला था कि कथित तौर पर हादसे के समय कार चला रहे नाबालिग आरोपी के खून का जो नमूना जांच के लिए ससून जेनरल हॉस्पिटल भेजा गया था उसे बदल दिया गया था। शिवानी विशाल अग्रवाल की गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुई है।

 

 

 

 

 

माना जा रहा है ससून अस्पताल के डॉक्टरों ने 17 साल के आरोपी को बचाने के लिए उसके खून की जगह जिस दूसरे खून का नमूना जांच के लिए भेज दिया था, वह शिवानी अग्रवाल का था।

 

जानकारी के मुताबिक, उन्हें आज ही पुणे की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

 

 

 

 

पोर्श हादसे से ही जुड़े अन्य मामलों में नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button