प्रेमी ने किया इनकार तो प्रेमिका ने नदी में छलांग लगा कर दी जान

रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर में रिवर फ्रंट से बुधवार को 11वीं की एक छात्रा ने गोमती में कूदकर खुदकुशी कर ली। करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। बैग में मिले दस्तावेजों से शिनाख्त हुई। बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि…मुझे ठुकराया…इसलिए मैं जान दे रही हूं…। एक लड़के का नाम उसने लिखा है। हालांकि साथ में ये भी लिखा है कि मौत की जिम्मेदार वह खुद है। उस लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए(An 11th class student committed suicide by jumping from the river front in Gomtinagar in Lucknow on Wednesday. His body was recovered about an hour later. She was identified from the documents found in the bag. In the recovered suicide note, the student wrote that…I was rejected…so I am dying. He has written a boy’s name. However, it also says that he is responsible for the death. No action should be taken against that boy)बाराबंकी के सफदरगंज इलाके की रहने वाली किशोरी 11वीं की छात्रा थी। वह बुधवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। इधर गोमती रिवर फ्रंट से दोपहर साढ़े तीन बजे उसने गोमती में छलांग लगा दी। वहां तैनात एक गार्ड ने उसे कूदते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों के साथ वहां पहुंची। गोताखोर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर लिया। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसको कब्जे में लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,
सुसाइड नोट में लिखा है कि…मेरे प्यारे माता पिता मैं आपकी प्यारी बेटी। हमको उसने ठुकराया न होता तो आज हम जिंदा होते। मुझे मरना पड़ रहा है। हम मर भी गए तो उसका इल्जाम उस (लड़के) पर मत लगाना। क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। आई लव यू…The suicide note says…My dear parents I am your dear daughter. If he hadn’t turned us down, we would be alive today. I’m going to have to die. Even if we die, don’t blame him (the boy). Because it’s not his fault. I love you.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button