49 जोडों का हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में विवाह
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने उपस्थित होकर वर-वधू को दिया आर्शीवचन व उपहार
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना के तहत शनिवार को जनपद के समस्त विकास खंडों में सभी नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शादी कराई गई। जिसमें कुल 49 जोड़े
परिणय सूत्र में बंधे। शादी समारोह जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव की देख-रेख व उपस्थिति में हुई।
विकास खंड औराई में कुल 22 जोडों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न कराई गई। ब्लाक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्र व जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने उपस्थित रहकर नवदम्पत्ति जोडों को आर्शीवाद दिया। विकास खंड डीघ में अन्य पिछड़ा वर्ग के 2, सामान्य वर्ग एक व 3 अनुसूचित जाति कुल 6 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक शादी कराई गई। विकास खंड सूरियावॉ में अन्य पिछड़ा वर्ग 2 तथा अनुसूचित जाति एक कुल 3 जोड़ें, विकास खंड अभोली में अन्य पिछड़ा वर्ग 2 व अनुसूचित जाति के एक, कुल 3 जोडें, विकास खंड ज्ञानपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग से 3, अनुसूचित जाति के 4, कुल 7 जोडें, विकास खंड औराई में अनुसूचित जाति के 16 व अन्य पिछड़ा वर्ग से 6 कुल 22 जोडे, विकास खंड भदोही में अनुसूचित जाति के 5, व पिछड़ा वर्ग से एक, अल्पसंख्यक कल्याण एक कुल 7, नगर पंचायत सुरियावॉ में कुल एक जोडे़ं की शादी कराई गई।
इस प्रकार से अल्पसंख्यक वर्ग के एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के 31 व सामान्य वर्ग के एक जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की वर्गवार जनपद में कुल 49 नव दाम्पत्य जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि करने की कामना किया गया।