लख़नऊ के डी एम ने किया 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा

रिपोर्ट:रोशन लाल

लखनऊ:
जनपद में एक जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है | इसी क्रम में आज दिनांक 27 जनवरी को जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त अभियान की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि, ?
1) बैठक जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सभी सीएचसी अधीक्षक क्षेत्रवार, टीबी यूनिटवार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)वार और आशा कार्यकत्रियों वार अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें कि टीबी के कितने लक्षणात्मक मरीजों की पहचान हुयी, कितनों की जाँच हुयी और कितनों में टीबी की पुष्टि हुई।
2) इसके साथ ही टीबी के दस लक्षणों के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान करते हुए उनकी लाइन लिस्टिंग की जाये और टीबी की पुष्टि के लिए स्पुटम की जांच कराना सुनिश्चित किया जाए।
3) बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। इस क्रम में उन्होंने होर्डिंग लगाने और दीवार लेखन के भी निर्देश दिए।
टीबी के दस लक्षण हैं –
1. दो सप्ताह से अधिक खांसी |
2. बुखार |
3. रात में पसीना आना |
4. मुंह से खून आना |
5. सीने में तकलीफ |
6. सांस लेने में दिक्कत |
7. वजन कम होना |
8. भूख न लगना |
9. थकान |
10. गर्दन में गिल्टी/गांठ, बांझपन आदि |
4) बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि टीबी रोग की जागरूकता के लिए पंचायत सचिवों का सहयोग लिया जाए और शहरी क्षेत्रों में उच्च जोखिम जनसँख्या की पहचान करने के निर्देश दिए।
5) बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि टेस्टिंग में तेजी लाई जाए और पॉजिटिव आने वाले रोगियों का तत्काल ईलाज शुरू करते हुए उनके खाते में पोषण सहायता की धनराशि 15 दिनों के भीतर भेजना सुनिश्चित किया जाए।
6) जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी MOIC को निर्देश दिए गए की वह सभी अपने अपने केंद्रों में माइक्रोसकोपिक विधि से जांच की प्रक्रिया को स्वयं देखेंगे कि किस तरह से टेस्टिंग की जाती है।
7) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की अगली बैठक में सभी MOIC यह सूचना लेकर बैठक में उपस्थित होंगे कि प्रतिदिन आशा, ANM और CHO द्वारा कितने सैंपल कलेक्ट किए जा रहे है और कलेक्ट किए गए सैंपल में कितने लोग पॉजिटिव मिले और कितने रोगियों का उपचार शुरू हो गया।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एन बी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए पी सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अतुल सिंहल, डी एच एस श्री योगेश रघुवंशी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MOIC उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button