वोट देते समय हिंदू-मुस्लिम न देखें और काम करने वालों को वोट दें: शौकत अली
सीईपीसी चुनाव को लेकर एक गुट के प्रत्याशियों द्वारा आयोजित किया गया निर्यातक मीट
रिपोर्ट अशरफ संजारी
भदोही। सीईपीसी के चुनाव को लेकर कालीन नगरी भदोही में सरगर्मी काफी तेजी हो गई है। 18 पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए दो गुट आमने-सामने हैं। एक गुट द्वारा नगर के कंसरायपुर में स्थित मैरिज गैलरी में निर्यातक मीट का आयोजन किया गया। जहां पर निर्यातकों से अपने पैनल के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की गई।
इस अवसर पर इस पैनल से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का निर्यातकों से परिचय कराया गया। साथ ही कुछ कालीन निर्यातकों को सम्मानित किया गया। जो इस गुट के प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने के लिए तैयार है। उसमें से हाजी शौकत अली अंसारी, हाजी अब्दुल रब अंसारी, ओंकारनाथ मिश्र आदि शामिल हैं। कहा गया कि इस गुट को हाजी जलील अहमद अंसारी, अहसन रऊफ खां, मो.अतहर अंसारी आदि का समर्थन प्राप्त है। जो फिलहाल किन्हीं कारणों से इस कार्यक्रम में नहीं आएं हैं। लेकिन वह टीम के साथ है। कार्यक्रम को वरिष्ठ कालीन निर्यातक हाजी शौकत अली अंसारी ने संबंधित करते हुए कहा कि कालीन उद्योग के लिए काफी दुखद बात है कि आज निर्यातक सीईपीसी का फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं। वहीं दूसरे लोग उनके वोट को खरीद लें रहें हैं। इसके लिए वोट बेचने और खरीदने दोनों लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने द्वारा समर्थन किए जा रहे गुट से कहा कि इस तरह से चुनाव नहीं जीतना है। सच्चाई पर रहकर चुनाव जीते।
यहां पर इतनी संख्या में निर्यातक आएं हुए हैं। इतना वोट मिल जाएगा तो चुनाव जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट वह लोग हैं जो वोट की बात करते हैं। आज उद्योग की हालत ठीक नहीं है। लेकिन उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन यह टीम उद्योग को बेहतर बनाने के लिए एक सपना लेकर आई है। वोट देते समय हिंदू-मुस्लिम न देखें। भदोही की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए वोट करें। ताकि अच्छी टीम चुनकर सीईपीसी में पहुंचे। जो उद्योग की समस्याओं का समाधान कर सके।
इस मौके पर रवि पाटोदिया, विनय कपूर, भरतलाल मौर्य, ओमप्रकाश गर्ग, जाबिर बाबू अंसारी, जाविद अहमद टेंगा, नवीन सुराना व उमेश शुक्ला, ओंकारनाथ मिश्र, गुलाम नवी भट्ट, कुलदीप राज वाटल, हाजी अब्दुल रब अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, शिवसागर तिवारी, राशिद कमर, हाजी अशफाक अंसारी, आरके बोथरा, तिलकराज खन्ना, दर्पण बरनवाल, हाजी अहमद अंसारी, रईस अंसारी, हाजी अनीस अंसारी, फिरोज खां, राशिद मलिक व संतोष तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।