आजमगढ़:हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़:बिलरियागंज थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार,वादी मुकदमा विक्रम सरोज पुत्र स्व0 नठरू सरोज ग्राम व पो0 विजयापार थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि वादी मुकदमा के तीसरे लड़के जियालाल सरोज उर्फ अजय पासवान
जो मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है जो दारू शराब पीकर अपने भाई रंजीत सरोज से बात विवाद कर घर मे तोड़फोड़ करने, घर में आग लगा देने जिससे सारा कपड़ा लता सारा सामान जल जाने व रंजीत सरोज द्वारा मना करने पर जान से मारने की नियत से चाकू मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया तथा गाली गुप्ता देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/24 धारा 307, 436, 427, 504, 506 भादवि बनाम जियालाल सरोज पुत्र विक्रम सरोज निवासी ग्राम व पो0 विजयापार थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त जियालाल सरोज उर्फ अजय पासवान के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू के साथ आज गिरफ्तार किया गया है, बुधवार को उ0नि0 अवधेश उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त जियालाल सरोज पुत्र विक्रम सरोज निवासी ग्राम व पो0 विजयापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को मधनापार मोड़ के पास समय करीब 08.25 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर घटना प्रयुक्त 01 चाकू को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।