चाय वाले को सरेआम पीटते रहे बदमाश,राइफल टांगे पुलिस बनती रही वीडियो

रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख 

UP:प्रतापगढ़ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां रोडवेज बस अड्डे पर एक चार वाले को कार सवार सरेआम पीटते रहे और वहां पहुंचे सिपाही चाय वाले को बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे।A shocking video has come out from Pratapgarh. Here, a four-man was publicly beaten by car riders at the roadways bus stand and the constables who arrived there were making videos instead of saving the tea man.घटना मंगलवार रात डेढ़ बजे की है। हमलावर बिना नंबर की कार से पहुंचे थे। आरोप है कि हमलावर पिटाई करने के बाद दुकानदार के पास से रुपये भी लूटकर भाग निकले। वीडियो से लग रहा है कि चाय वाले को अपहरण भी करने की कोशिश हो रही थी। पीड़ित चाय वाले ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज और बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है,नगर कोतवाली के मीराभवन में किराए पर रहने वाला राजेंद्र तिवारी रोडवेज बसअड्डे पर रात में चाय की दुकान चलाता है। आरोप है कि रात डेढ़ बजे बिना नंबर की कार से चार युवक पहुंचे और राजेंद्र को दुकान से बाहर खींचकर पीटने लगे। तभी सिविल लाइन चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। दोनों सिपाही चाय वाले को बचाने की जगह वीडियो बनाने लगे,आरोप है कि हमलावर राजेंद्र की दुकान से 4-5 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। रात में ही दुकानदार को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उसने बाद में बिना नंबर की कार सवार चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट की एफआईआर दर्ज कराई। घटना की जानकारी के बाद एसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी, बीट सिपाहियों आशीष गौड़ और वीरपाल सिंह को निलंबित कर दिया। दुकानदार से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी रही,Two constables from the Civil Line post arrived at the scene. Instead of saving the tea shopkeeper, the two constables started making videos. The attackers allegedly robbed Rajendra’s shop of Rs 4,000-5,000 and fled. The shopkeeper was taken to the medical college at night. He later lodged an FIR of assault and robbery against four unidentified persons in an unlicensed car. After learning of the incident, SP Satpal Antil suspended post in-charge Amit Dwivedi, beat constables Ashish Goud and Virpal Singh. After questioning the shopkeeper, police continued to search for the accused.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button