Azamgarh :मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को चोरी की साइकल शित किया गिरफ्तार

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को चोरी की साइकल शित किया गिरफ्तार

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़
बिलरियागंज पुलिस के अनुसार एक् जनवरी 2025 को वादी जयराम पुत्र स्व0 सिता ग्राम पिपरहाँ दुलियावर थाना-बिलरियागंज जनपद-आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 30.दिसंबर.2024 को भीमबर बाजार में सब्जी लेते समय वादी की साइकिल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। इसी संबंध मे पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त अख्तर सिद्दकी पुत्र स्व0 अली हसन निवासी बर्नापुर जगदीशपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के कब्जे से उक्त चोरी गई साइकिल को बरामद किया गया। दो जनवारी को उ0नि0 अवधेश उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अख्तर सिद्दकी पुत्र स्व0 अली हसन निवासी बर्नापुर जगदीशपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ जो बिलरियागंज थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है, को हाईडील तिराहे से बिलरियागंज देहात जाने वाले मार्ग से समय करीब 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button