एम जेआई प्राइवेट, लिमिटेड कंपनी के खिलाफ सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
गौरी बाजार, देवरिया।
गौरी बाजार अंतर्गत नगर पंचायत गौरी बाजार में कंपनी एम जे आई पी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मी (20-25) द्वारा अपने पिछले 10 माह के लंबित पीएफ के भुगतान में अनियमितता के कारण गौरी बाजार गौशाला पर समय लगभग 08:00 बजे कार्य बहिष्कार किया गया। जिसके दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी बाजार श्री प्रदीप मद्धेशिया एवं उक्त कंपनी के ठेकेदार श्री श्रवण कुमार मणि द्वारा सफाई कर्मियों से मुलाकात कर उनके लंबित भुगतान को तत्काल भुगतान कराए जाने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। जिसके उपरांत सफाई कर्मी अपने काम पर लौट आए हैं। उक्त कंपनी के तहत नगर पंचायत गौरी बाजार में कुल 65 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। उक्त प्रकरण के संबंध में अधिशासी अधिकारी गौरी बाजार श्री बृजेश गुप्ता से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लंबित भुगतान जल्द ही निस्तारित किया जायेगा।