भदोही:चोरी की वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल,सामान बरामद
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र एवं असनाव चौकी क्षेत्र के झींगुरपुर गांव में 18 फरवरी की रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा कंप्यूटर समेत अन्य सामान उठा ले गए थे। जिसको लेकर ग्राम प्रधान रमजान ने थाने में चोरी की तहरीर दी थी। ज्ञानपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान जनपद में अपराध रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है। जिसके क्रम में ज्ञानपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झींगुरपुर गांव में 18 फरवरी की रात हुई चोरी के मामले का आज पर्दाफाश कर दिया । ज्ञानपुर थाना पुलिस ने मर्चवार नहर के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । गिरफ्तार चोर ओम प्रकाश यादव निवासी घरौना, करण कुमार सरोज निवासी मर्चवार, विकास यादव निवासी बनपुरवा बताए गए हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए बड़ी बैटरी, दो, इनवर्टर, सीपीयू एक ,यूपीएस एक, मॉनिटर एक समेत एक अदत तमंचा दो कारतूस व दो नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।