Azamgarh :अवैध असलहा,चाकू व चोरी की वाहन के साथ 03 गिरफ्तार
अवैध असलहा,चाकू व चोरी की वाहन के साथ 03 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा रुपेश कुमार पुत्र शंकर गौतम निवासी खैरुद्दीनपुर अलीबक्स थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर ग्राम समुद्रपुर थाना दीदारगंज आजमगढ से वादी की मोटरसाइलिक जिसका नम्बर UP50BJ8739 को ग्राम समुद्रपुर से अज्ञात चोर द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 124/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्तो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। आज शुक्रवार को व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति सवार गद्दोपुर के तरफ से पल्थी की तरफ आते हुए दिखायी दिये, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। पहले व्यक्ति ने अपना बताया बीरू कुमार s/0 फिरन्ती ग्राम आमगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष तथा उसके पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम शनी गौतम S/O लालचन्द R/O आमगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 19 वर्ष व तीसरे नम्बर पर जय कुमार गौतम S/O दलसिंगार R/O आमगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को 01 अदद तमंचा 303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ व शनी गौतम S/O लालचन्द के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू तथा तीसरा व्यक्ति जय कुमार गौतम S/O दलसिंगार उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद नजायज चाकू तथा बायें जेब से 1000 रूपया बरामद हुआ।
अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.05.25 को समुद्र्पुर बारात से मोटर साइकिल जिसका न0 UP50BJ 8739 हीरो स्पेलेंडर( जिसपर हम लोग जा रहे थे) चोरी किये थे। थाना द्वारा सूचना प्राप्त किया गया कि दिनांक 15.5.25 को वाहन चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 124/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। और पूछताछ पर बताये कि लगभग 40 दिन पहले शाहगंज कस्बे में आयी बारात से एक वाहन चुराये थे तथा 09.05.25 को मै व मेरे साथी शनी कुमार व जय कुमार साथ मिलकर थाना सिधारी जनपद आजमगढ आयी बारात से एक बाईक चोरी किये थे। अभियुक्तो के निशान देही पर दो वाहन और बरामद किये गये।तथा जय कुमार गौतम के पास में बरामद एक हजार रूपये के बारे में पुछताछ किया तो बताया कि लगभग दिसम्बर 2024 में ग्राम संग्रामपुर में एक घर से गेहूं चावल सरसो व कुछ अन्य समान चोरी किये थे । जिसको हम लोगो ने एक अंजान व्यक्ति को 32000 रूपये मे बेचकर पैसे आपस मे बांट लिये थे और खाने पीने खर्च कर दिये है। पकडे गये व्यक्तियो को अवगत कराते हुये समय करीब 05.50 बजे हिसारत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।