आजमगढ़:पत्नी की मौत के एक हफ्ते बाद ही पति की निर्मम हत्या

Azamgarh: A week after the death of the wife, the brutal murder of the husband

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़ :अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर सारैन गांव में बीती रात करीब 7:30 बजे पिता और पुत्र में 13वीं में होने वाले खर्च को लेकर मारपीट हो गई जिसमें पुत्र ने अपने पिता रामलवट राजभर को डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी । आपको बता दें कि रामलवट की पत्नी का देहांत करीब एक हफ्ते पहले गंभीर बीमारी के चलते हो गया था जिसकी 13वीं में होने वाले खर्च को लेकर विजय राजभर ब उसके पिता रामलवट राजभर में खूब कहा सुनी हुई और इसके बाद विजय ने अपने पिता राम लवट को डंडे से पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी पिता को मृतक जान विजय अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ अपनी गाड़ी लेकर कहीं भाग गया घटना के बाद मृतक के छोटे पुत्र ने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सारी जानकारी दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अपराधी विजय की जांच पड़ताल जारी कर दी। विजय की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा कर ली गई और उससे पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button