आजमगढ़:प्रधान को पितृ शोक ,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा रहा तांता
Azamgarh: Sochan Saroj, father of Pradhan Vijay alias Pintu Saroj of Gram Panchayat Amberpur of Block Muhammadpur passed away in a private hospital in Lucknow on Tuesday morning. Why wait. Let's say that Sochan Saroj, the father of Vijay alias Pintu Saroj, the head of Gram Panchayat Amber Pur of Block Muhammadpur, is 70 years old, Irrigation Department. I was retired from the post of District Collector. He was suffering from respiratory illness for about a week. His family admitted him to a private hospital in Lucknow, where he died on Tuesday morning. After his death, his body was brought to his village Amberpur and cremated. He has two sons and two daughters on the death notice of Pradhan's father, former minister and senior BJP leader Dr. Krishna Murari Vishwakarma, Pradhan Sangh President Jia Lal Yadav Pradhan, District Panchayat member Arvind Saroj, Pradhan Arvind Yadav alias Pintu, Awadhesh Chauhan, Dinesh Ram, Brijesh Saroj, Brijesh Saroj, Tej Pratap Chauhan, Ramkesh Saroj, Lalchand, Auditor Ajay Saroj etc. Condolences were expressed.
आजमगढ़:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अम्बरपुर के प्रधान विजय उर्फ पिंटू सरोज के पिता सोचन सरोज का मंगलवार की भोर में लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया ,प्रधान के पिता के निधन की सूचना पर शोक उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।बताते चलेंकि ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अम्बर पुर के प्रधान विजय उर्फ पिंटू सरोज के पिता सोचन सरोज उम्र 70 वर्ष सिंचाई विभाग में जिलेदार पद से रिटायर थे। लगभग एक सप्ताह से वह सांस की बीमारी से ग्रस्त थे । परिजनों ने उन्हें लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मंगलवार की भोर में उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनका शव उनके गांव अम्बरपुर लाया गया और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं प्रधान के पिता के निधन की सूचना पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव प्रधान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद सरोज, प्रधान अरविंद यादव उर्फ पिंटू, अवधेश चौहान ,दिनेश राम ,बृजेश सरोज, बृजेश सरोज ,तेज प्रताप चौहान, रामकेश सरोज ,लालचंद, ऑडिटर अजय सरोज आदि लोग पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।