आजमगढ़:तीन मदरसा संचालक पर सरकारी धन के गबन का आरोप दर्ज हुआ मुकदमा

तीन मदरसा प्रबंधक पर कूटरचित दस्तावेज लगाकर सरकारी धन गबन का आरोप दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़:रौनापार थाना क्षेत्र के तीन मदरसा संचालक पर कूट रचित दस्तावेज लगाकर सरकारी धन के गबन का आरोप रौनापार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा जांच में जुटी।जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह ने रौनापार थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रबंधक मदरसा अरबिया निस्वा चांदपट्टी अंसार अहमद व मदरसा इस्लामिया मिस्ताहुल उलूम रौनापार प्रबंधक कलीमुद्दीन और मदरसा इस्लामिया फैजुल उलूम नई बस्ती रौनापार प्रबंधक कलीमुद्दीन पर पोर्टल पर कूट रचित दस्तावेज लगाकर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया जिस पर रौनापार पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों प्रबंधक पर सरकारी धन के गबन का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में रौनापार पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Back to top button