आजमगढ़:क्यों नहीं होगी योगी सरकार बदनाम जब ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी ही करेंगे ऐसा काम
ब्लॉक जहानागंज के पेवठा गांव में पात्रो को नही मिला प्रधानमंत्री आवास,खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने को हुए मजबूर जब टूट गई पीएम आवास की आस
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला का जहानागंज ब्लॉक चर्चा के सुर्खियों में बना रहता है कभी अवैध धन उगाही का आरोप तो कहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध धनवाही का आरोप तो कहीं पोखरी खुदवाई के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान का आरोप इस तरह से हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। ब्लॉक के पेवठा ग्राम सभा में ऐसा ही कुछ आपको देखने को मिलेगा कि वहां प्रधानमंत्री आवास में बड़ा खेल खेला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि पैसा लेकर आवास दिया जा रहा है जिन गरीबों के पास पैसा नही है उनको आवास नही दिया जाएगा और पात्र नही है। पैसा लेकर अपात्रो को पात्र बना दिया जाता है। सरकार की योजना उन गरीबों तक नहीं पहुंच पाती है। सरकार की योजना को तार तार करता नजर आ रहा है ब्लॉक जहानागंज का पेवठा ग्राम सभा।आज भी उस ग्राम सभा के दलित बस्ती में बहुत ऐसे पात्र पड़े हुए हैं। जिनको आवास व शौचालय उपलब्ध नहीं नही हो सका है यहां तक की बिजली की भी व्यवस्था नहीं है।ब्लॉक जहानागंज के पेवठा ग्राम सभा मे आज भी दलित बस्ती में लोग प्लास्टिक और फटी साड़ी का छप्पर डालकर रहने को मजबूर है। हाड़ कप कपाती ठंड में गरीब लाचार प्लास्टिक का छप्पर बनाकर रहने को मजबूर है। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजना भी इन गरीबों तक नहीं पहुंच पाती है। सारा खेल पेपर में सचिव व प्रधान द्वारा खेल किया जाता है। और बहुत ही अच्छी तरह से सरकारी धन का बन्दर बाँट भी कर लिया जाता है।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।