कैसे रुकेगा भ्र्ष्टाचार आजमगढ़ में फिर एंटी करप्शन टीम ने दो लेखपालों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

एक कहावत है कि मरता क्या नहीं करता?

रिपोर्ट:रोशन लाल

क्षेत्र मे चरचा है कि इसी कड़ी मे आज़मगढ़ जिला के सगडी तहसील के महाराजगंज थाना क्षेत्र की एक महिला अपने ज़मीन की पैमाइस के लिए दौडते दौडते थक गई तब उसने लेखपाल की फरमाइस पूरी करने के लिए एन टी करेपशन का सहारा लिया,जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील में शुक्रवार को दिन में उस समय लेखपालों के बीच हड़कंप मच गया, जब जिला मुख्यालय से आई वाराणसी की एंटी करप्शन टीम व आजमगढ़ के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लेखपालों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर पुलिश के हवाले करदिया। दोनों लेखपालों को कस्टडी में लेकर टीम जीयनपुर कोतवाली पहुंची। दो लेखपालों के पकड़े जाने की सूचना पर आनन-फानन में लेखपाल लामबंद हो गए और भारी संख्या में थाना पहुंचकर विरोध जताने लगे।बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना के जमीन जाहिद की निवासिनी चंदा पत्नी प्रमोद कुमार ने अपनी भूमि की पैमाइश के लिए काफी दौड़ भाग की थी और जब लेखपाल ने इसके लिए उससे पैसे की डिमांड की तो उसने एंटी करप्शन विभाग को सूचित कर दिया। महिला की सूचना पर एंटी करप्शन की यूनिट ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। इसी क्रम में महिला ने जैसे ही केमिकल लगे नोट लेखपाल को दिया। पहले से ही मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लेखपाल यादवेन्द्र सिंह और रामायण भारद्वाज के समर्थन में बड़ी संख्या में लेखपाल एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे। एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लेखपालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button