Mumbai news:मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आशीर्वाद व विभाग प्रमुख कुणाल सरमलकर के नेतुत्व मे प्रभाग – 101 गुरुकृपा सेवा मंडल गणेशउत्सव मंडल द्वारा सत्यनारायण पूजन व महाप्रसाद का भव्य आयोजन!

मुंबई/अजय उपाध्याय
दिनांक 27/09/2023 दिन बुधवार को गणेशउत्सव के दरम्यान पूरे मुंबई में सत्यनारायण की पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। कहीं पूजन व हवन, तो कहीं कीर्तन का आयोजन कर गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में बांद्रा स्थित गुरुकृपा सेवा मंडल गणेशोत्सव मंडल व शिवसेनाशाखा प्रभाग-101 राजाराम वाडी वरोडा रोड भगतानी अपार्टमेंट परिसर में गणेशउत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक सत्यनारायण पूजा एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। गणेशउत्सव के अवसर पर परिसर में पंडाल लगाकर एक ही जगह हजारो श्रद्धालु बैठकर सामूहिक सत्यनारायण पूजा किये। इस तरह के आयोजन होने से पूरा बांद्रा इलाका भक्तिमय हो गया व
काफी संख्या में गणेशोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंडल मे पहुंचकर पूजा अर्चना किये। इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 12’500 लोग पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किए। गुरुकृपा सेवा मंडल के कार्यकर्ता व शाखाप्रमुख जगदीश शर्मा उपशाखाप्रमुख रितेश वर्मा व उमेश गुप्ता ने बताया कि हर साल इसी जगह गणेशोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां सत्यनारायण पूजा, हवन, महा प्रसाद वितरण के साथ पुजा आरती की जाती है। जहां गणेशोत्सव के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ मंडल परिसर में लगी रहती है। आसपास के साथ दूर दराज से भी श्रद्धालु यहां पहुंचकर बाप्पा की पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर जगदीश शर्मा रितेश वर्मा व उमेश गुप्ता सहित मंडल के सैकडो सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button