पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 45 लोगों को मिला प्रशिक्षण, कामगारों ने किया पीएम का धन्यवाद

45 people received training under PM Vishwakarma scheme, workers thanked PM

 

कैमूर (बिहार):। कैमूर के कामगारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना के तहत 45 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही कामगारों को उनके कामों से जुड़े टूल किट भी मुहैया कराए गए हैं।

‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को लेकर कामगारों ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि इस योजना की वजह से उन्हें ट्रेनिंग मिल पाई है और अब हमें रोजगार मिल पाएगा।

ट्रेनर सत्यजीत कुमार यादव ने बताया कि ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत कामगारों को ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर पाते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से लोन भी मुहैया कराया जाता है।

कामगार मदन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत ट्रेनिंग ली है। यह योजना हम जैसे कामगारों के लिए लाभकारी है। हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कामगारों के लिए ऐसी योजना शुरू की है, जिसके तहत किसी भी काम की ट्रेनिंग लेने के बाद रोजगार मिल पाएगा।

वहीं, कारपेंटर का काम सीखने वाले बाल्मिकी शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत छह दिनों तक ट्रेनिंग चलेगी। ट्रेनिंग के पहले दिन हमने काफी कुछ सीखा है। ट्रेनिंग मिलने के बाद हमारे लिए रोजगार के अवसर मुहैया हो पाएंगे। इस योजना की वजह से मैंने कारपेंटर की ट्रेनिंग ली है और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था। यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के विकास के लिए शुरू की गई है। इसके तहत छोटे कामगारों को कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। साथ ही उन्हें अलग-अलग काम की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button