आजमगढ़:थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न
रिपोर्ट:दीपक सिंह
तरवां/ आजमगढ़ तरवा थाना अध्यक्ष राम प्रसाद बिंद की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न जिसमें कुल 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 6 राजस्व के तथा चार प्रशासनिक के पड़े प्रशासनिक प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज किया गया तथा राजस्व प्रार्थना पत्र पर मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हुआ संबंधित लेखपाल वह कानूनगो को जांच हेतु प्रेषित किया गया। मौके पर उपस्थित रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह डी आर सिंह रामकुमार तथा थाने के दीवान प्रमोद यादव रविंद्र यादव सहित महिला पुलिस पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।