हर जिलों में वृद्ध व दुग्धरहित गायों के लिए बने शेल्टर,पालकों को मिले आर्थिक मदद-राकेश शेट्टी-कांग्रेस
MumbaiNews:रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता घोषित करने के बाद नया मामला तूल पकड़ रहा है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी ने मुलुंड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गाय को राज्यमाता घोषित करने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए, जमीनीस्तर पर गोरक्षा के लिए महाराष्ट्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। शेट्टी ने राज्य के प्रत्येक जिले में वृद्ध गाय शेल्टर स्थापित करने और दुग्धरहित गायपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है।
शेट्टी ने मीडिया से कहा कि, कई गायपालक वृद्ध या दूध न देने वाली गायों को कसाइयों को बेच देते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अपमान है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रत्येक जिले में विशेष पशुधन अधिकारियों की नियुक्ति करना चहिए और पशुपालकों से गाय खरीदकर उनकी देखभाल करना चहिए।
उन्होंने आगे कहा हमारा मानना है कि, सरकार दुग्धरहित या वृद्ध गायपालकों को 15 हजार से .25 हजार तक की आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि वे उनका पालन पोषण कर सके और नई गायें खरीद सकें। इस वित्तीय सहायता से पशुपालकों को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा, और गायों की उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी। यह योजना न केवल गायों की रक्षा करेगी बल्कि पशुपालकों के लिए भी लाभकारी साबित होगी। यदि सरकार ऐसा करती है तब गाय को महाराष्ट्र की राज्यमाता घोषित करने के उद्देश्य सफल होगा।