आजमगढ़:विद्दूत पोल से टकराई बाइक सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल

Azamgarh: 6 people injured in road accident as bike collides with electric pole

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तसील के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे हुई सड़क दुर्घटना मे ६ लोगों को घायल होने का समाचार मिला है। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलरियागंज और जिला चिकित्सालय आजमगढ़ मे चलने की बात कही गयी है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पास घटी जिसमे एक ही बाइक पर तीन युवज सवार होकर जीयनपुर से बिलरियागंज की तरफ आरहे थे।गाड़ी की गति इतना तेज थी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा कर गिर गयी।और उसपर बैठे तीनों युवक छटक कर हवा मे उछलते हुए फुटबाल की तरह निचे गिर पड़े।जिनको आम जनता के सहयोग से समुदाईक स्वास्थ केंद्र बिलरियागंज मे भरती कराया गया। जिनका नाम पता है क्रमशः प्रिंस ३० वर्स् पुत्र विमल,और रोहित २५ वर्ष पुत्र दीन दयाल तथा लालमन १८ वर्ष है।इन लोगों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर विवेक शाह ने इनको जिला चिकित्सालय रेफर करदिया।तीनो घायल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलाल चंद गांव के निवासी बताये गये हैँ। सूचना मिलते ही बिलरियागंज पुलिस भी स्पताल मे पहुंच कर घायलों के जाँच पड़ताल मे जुट गई।इसी कड़ी मे दूसरा एक्सीडेंट बृहसप्तिवार को सयंकाल ४ बजे के आसपास बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गुलवा गांव के पास घटी जहाँ महाराजगंज थाना क्षेत्र के रघुपुर् निवासी अशीष कुमार अपनी माता कमली देवी और अपनी बहन को दवा दिलाकर अपने घर जारहा था। जैसे ही गुलवा नहर के पास पहुँचा है एक चार चक्का की चपेट मे आकर घायल होगये।जिनका उपचार सीएचसी बिलरियागंज मे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button