आजमगढ़:नहर में बहती हुई अधेड़ की मिला शव,पुलिस शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त मे जुटी
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना अंतर्गत गोसाई की बाजार में शारदा सहायक खंड 23 में ग्राम सभा रसूलपुर के पास पुलिस ने एक अंधेड की शव बरामद किया।मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर लगभग 12:15 बजे ग्राम वासियों ने शारदा सहायक खंड 23 में एक बहती हुई लाश को देखी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार मौके पर पहुंचे औऱ शारदा सहायक खंड 23 नहर में बहती हुई लाश को पुलिस ने बाहर निकलवाया। मृतक सफेद बनियान और हरे रंग की डोरी दार अंडर वियर पहने हुआ था जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष के करीब है। स्थानीय पुलिस ने शव की सिनाख्त होने की काफी कोशिश की सिनाख्त ना होने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चेंरी हॉउस भेजवा दिया ।