Azamgarh :ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही आंगनबाड़ी केदो में भी 28 मई से 15 जून तक रहेगा अवकाश

ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही आंगनबाड़ी केदो में भी 28 मई से 15 जून तक रहेगा अवकाश

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमन्त सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा-01 से 08 तक के विद्यालयो में दिनांक 21 मई 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान जनपद के सभी शिक्षण संस्थाएँ (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल) बन्द रहेगें। अधिकांश विद्यालयो में आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन भी हो रहा है। इन आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है एवं वहां पर ग्रीष्म लू से बचाव का कोई साधन उपलब्ध नही है।
जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चो को अत्यधिक तापमान से बचाव हेतु दिनांक 28 मई 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों की उपस्थित आंगनबाडी केन्द्रो पर नहीं होगी, परन्तु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्र पर उपस्थित रहते हुए पोषण ट्रैकर एप पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा आंगनबाडी कार्यकत्री, एवं सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन, ड्राई राशन वितरण, वजन तथा गृह भ्रमण सहित समुदाय आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की भाँति किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button