इंटर की परीक्षा में बलिया को गौरान्वित करने वाली रितिका सहित अन्य मेधावियों को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
रसड़ा (बलिया) एक इंटरमीडिएट कालेज एवं शिक्षण संस्थान रसड़ा में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रसड़ा आलोक प्रताप सिंह ने विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह व उक्त स्कूल के प्रबंधक के साथ इंटर की परीक्षा में पूरे जनपद में विद्यालय की मेधावी छात्रा रितिका भारती द्वारा 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर बलिया में दूसरा तथा प्रदेश में नौंवा स्थान अर्जित करने पर उसे मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान से हम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी ने इंटर में अच्छे अंको से आए विद्यालय के अन्य मेधावी छात्रा व छात्र में सुप्रिया, आतिबशाद, नौशिबा खातून, तान्या पांडेय तथा हाईस्कूल के होनहार अन्नु यादव, राकेश यादव, अंकित ठाकुर, प्रियांशु, सरगम को भी स्मृति चिन्ह, मेडल व फूल-मालाआें से स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभाआें के सम्मान से अन्य छात्र-छात्राआें को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क की परिकल्पना को साकार करने के लिए उनके मानस में श्रम के प्रति उत्सुकता व आगे बढ़ने की भावना विकसित करनी होगी। विद्यालय केवल जीविका चलाने के लिए नहीं अपितु बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए होना चाहिए। प्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारी अतिथियों का अभिवादन किया। संचालन प्रधानाचार्य ने किया।