Azamgarh news:पल्लवी किन्नर द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को रेखा किन्नर रूबी, राधा ने सिरे से किया खारिज कहा हम लोगो को फसाने की हो रही साजिश
रिपोर्ट:दीपक सिंह
तरवां/आजमगढ़। गली बंटवारे को लेकर किन्नर का दो ग्रुप एक बार फिर आमने-सामने हो गया। जियुली में रहकर गली मांगने वाली पल्लवी किन्नर ने रेखा किन्नर रूबी तथा उनके ग्रुप के ऊपर यह आरोप लगाया कि यह लोग उसे गाली नहीं मांगने दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। जिसको लेकर बरदह थाने पर भी दोनों ग्रुप आमने-सामने हो गए जब इस प्रकरण पर रेखा किन्नर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सब सारा आरोप निराधार है इसमें सच्चाई नहीं है यह हम लोगो को फसाने की साजिश हो रही है। रेखा किन्नर और रूबी राधा ने उन लोगों के साथ रह रहे एक लड़के पंकज यादव के ऊपर भी आरोप लगाया कि वह अवैध असलहा लेकर चलता है जिससे हम लोग के जान माल को खतरा है जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ और पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ से किन्नर ने न्याय की गुहार लगाई।