Akola news:अकोट में ढोल नगाड़ों के बीच गणराया को विदाई दी गई अकोट

महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद

अकोट शहर में बिना किसी रूकावट के गणपति विसर्जन का आयोजन किया। भारी बारिश के बीच भी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के गणेश भक्तों ने जुलूस में भाग लिया। गणेश भक्तों ने विभिन्न सामाजिक संदेशों के बीच 29 सितंबर को शांतिपूर्वक ढंग से गणराया को विदाई दी। जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रितु खोकर के मार्गदर्शन में समुचित व्यवस्था रही.शहर के सार्वजनिक गणेश मंडल ने दोपहर से ही जुलूस प्रारंभ किया। मुख्य जुलूस स्थानिक यात्रा चौक से एक पंक्ति में प्रारंभ हुआ। शोभा यात्रा में गणपति को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.इस वर्ष बड़ी ऊंचाई और आकार की आकर्षक मूर्तियां आकर्षण रहीं। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से शहर गूंज उठा। कुछ मंडल दोपहर में और बारिश शुरू होने के बाद सीधे विसर्जन स्थल पर पहुंचे।
नये अधिकारियों का सराहनीय प्रदर्शन
अकोट जैसे अति संवेदनशील शहर में सभी अधिकारी नये आये हैं। उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, शहर पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, तहसीलदार डॉ. सुनील चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक मुख्याधिकारी नरेंद्र बेम्ब्रे सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक जुलूस निकाल ने मे अहम योगदान दिया,विसर्जन जुलूस के बाद गणेश मंडल पूर्णा नदी और पोपटखेड बांध की ओर रवाना हुए। दिलचस्प बात यह है कि 28 सितंबर को अनंत चतुर्थी के दिन और 29 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर विसर्जन किया. इस विसर्जन जुलूस में गणेश मंडल एवं श्रद्धालुओं ने पुलिस, राजस्व एवं नगर परिषद के सहयोग से शांतिपूर्वक विसर्जन जुलूस निकाला पुलिस कर्मचारीयों ने कडी मेहनत की बारीश भीगकर उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button