भयमुक्त उत्तर प्रदेश का खुल रहा है राज दुलहन प्रतिच्छा करती रहीं और गुंडों की डर से नहीं आई बारात

रिपोर्ट:रोशन लाल
हिंद एकता टाइम

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खराद कारखाना संचालक के इकलौते बेटे की शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गई। दरअसल शादी के दिन सोमवार को सुबह दूल्हे के दरवाजे पर पड़ा धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पिता ने बारात ले जाने का इरादा कैंसिल कर दिया।हालांकि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है लेकिन आरोपितों का कोई पता नहीं चल सका।

ये मामला जोगापुर गांव का है। खराद कारखाना संचालक ने अपने इकलौते बेटे की शादी कंधई के ताला गांव की युवती से तय की थी। शादी के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय हुई। 8 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे एक बाइक से तीन युवक आए और दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि दूल्हे के पिता ने जब दरवाजा खोला तो युवकों ने उसे पिस्टल सटा दिया। वे बोले कि मना किया था उस लड़की से शादी करने को। बारात लेकर जाओगे तो गोली मार देंगे। इस पर दूल्हे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन शुरू की। यहां तक की घर के बाहर दो सिपाही भी तैनात कर दिए गए।

सोमवार शाम को बारात जानी थी लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे दूल्हे के घर के गेट के सामने एक पत्र फेंक दिया गया। पत्र में जान से मारने की धमकी देख दूल्हे के घर वालों ने बारात ले जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया फिर भी दूल्हे के घरवाले तैयार नहीं हुए। दूल्हे का पिता धमकी से डर गया है। उसका कहना है शादी करने के लिए पुलिस सुरक्षा देने का वायदा कर रही है। पुलिस वाले कह रहे कि आरोपितों को एसटीएफ ने पकड़ लिया है लेकिन बाद में हमें कौन बचाएगा। इकलौता बेटा जीजीआईसी में कम्प्यूटर का काम करता है। उसकी जान के लिए मुश्किल नहीं खड़ी करेंगे।

धरी रह गई शादी की तैयारी

युवती के घरवालों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। टेंट के लग चुके थे। भोजन के साथ ही दहेज के सामान का भी इंतजाम हो गया था। दूल्हे के घरवालों के बारात न ले आने की बात जानते ही लड़की के घरवाले परेशान हो उठे। दूल्हे के पिता व अन्य परिजनों से मिले लेकिन वे बारात ले जाने को तैयार नहीं हुए।

आधे पेज पर लिखा पत्र

दूल्हे को मिली धमकी पत्र में लिखा है,‘धमकी पत्र….डायरेक्ट शूट, निवेदन किया था, धमकी भी दिया था। बात नहीं मानी यही करना पड़ेगा। कौन बचाएगा! पुलिस, सीआईडी, सीबीआई, मंत्री कोई कुछ नहीं कर पाएगा। बड़े-बड़े हाथी मारकर खत्म कर दिए लेकिन हम सबको मूर्ख समझ रहे हो। उसकी वजह से तुम्हारा बेटा मारा जाएगा। 11 दिसंबर 2023 को स्नाइपर से शूट। दुर्लभ कश्यप गैंगवार।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button