Azamgarh news:पेशी पर आए आरोपी ने खुद को किया घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज,जीयनपुर पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप कहां जीयनपुर पुलिस ने दबाव में आकर मेरे ऊपर लगाया फर्जी मुकदमा

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:मुकदमे में पेशी के लिए ले जाते समय कोर्ट में ही एक आरोपी ने अपने गले पर ब्लेड से मारकर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है lजानकारी के अनुसार लखनऊ जिले के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत हबीबपुर कला पहाड़ निवासी नईम अंसारी (30) को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने 27 अगस्त को पॉक्सो एक्ट में लखनऊ से ही गिरफ्तार किया था। आजमगढ़ लाकर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को वह जेल से न्यायालय पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान न्यायालय लॉकअप में न जाने कहां से वह ब्लेड पा गया और अपने गर्दन पर वार कर लिया। बंदी के लहूलुहान होते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद नईम ने बताया कि उसे जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दबाव के चलते उसे फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है। जिससे वह बहुत आहत है जिसके चलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है।आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार एक बंदी ने पेशी पर आने के दौरान न्यायालय परिसर में ब्लेड से खुद के गर्दन पर वार किया। उसके गदर्न पर चोट आई है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जाँच की जा रही है



