आजमगढ़:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले सप्ताह से ही योग कार्यक्रम तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है I अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्रों ने योग में प्रतिभाग किया l अधिष्ठाता महोदय ने कहा कि पिछले सप्ताह से योग अभ्यास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा गाँव गाँव जाकर योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैl योग हमारे जीवन चर्या का हिस्सा होना चाहिए इससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा I उन्होंने योग दिवस के अवसर पर सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं I तथा कहा कि इससे कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा I इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इसकी कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार द्वारा दी गई,