विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति की बैठक संपन्न बिलरियागंज आजमगढ़
रिर्पोट: रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़ /विकासखंड बिलरियागंज के प्रांगण में विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति तहसील सगड़ी आजमगढ़ इकाई की एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद शरीफ आजमी ने किया । बैठक में दिव्यांगजन की दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा विधवा एवं वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं पर चर्चा की गई इस मौके पर अखिलेश कुमार गौतम समिति संयोजक और मिठाई लाल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ब्लॉक अध्यक्ष बिलरियागंज मुन्नीलाल रामगोपाल यादव अशोक महात्मा फैसल उर्फ फरहान खान शमीम अहमद सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।