अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के तहत किया साफ सफाई
रिर्पोट: आफताब आलम
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत किया सफाई अभियान 01 अक्टूबर को जनपद के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में “एक तारीख एक दिन एक साथ थीम के अंतर्गत चंद्रमा ऋषि आश्रम सिलनी पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश सचिव पंडित विशाल उपाध्याय व सहयोगियों पंडित आनंद शुक्ला, पंडित शुभम उपाध्याय द्वारा जनपद के पौराणिक स्थल चंद्रमा ऋषि आश्रम स्थित सिलनी नदी तट पर साफ़ सफ़ाई कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारी विशाल उपाध्याय ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका संगठन देश जनहित के कार्यों को वरीयता के क्रम में इस तरह के अभियान का सदैव हिस्सा रहता है आज उसी कड़ी में हम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई कर रहे है उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की अगर हम अपने आस पास सफाई रखते है। तो स्वच्छता पखवाड़ा अभियान पूर्णतः सफ़ल होगा।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस अवसर पर जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।