चुनाव परिणाम प्रतिकूल हुए तो ‘इंडिया’ ब्लॉक में एकता की कमी होगी जिम्मेदार : द्रमुक नेता आरएस भारती

DMK leader RS ​​Bharti to blame for lack of unity in 'India' bloc if election results are adverse

चेन्नई, 3 जून । द्रमुक के संगठन सचिव आर.एस. भारती ने सोमवार को कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के परिणाम ‘इंडिया’ ब्लॉक के पक्ष में नहीं आये तो इसके लिए गठबंधन में शामिल कुछ नेताओं के बीच एकता की कमी जिम्मेदार होगी।

 

 

 

 

द्रमुक नेता ने आईएएनएस से कहा कि मतगणना के दौरान मौजूद पार्टी के एजेंटों को सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान हार-जीत का अंतर काफी कम रहा है।

 

 

 

 

भारती ने कहा कि द्रमुक ने विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाया और ‘इंडिया’ ब्लॉक के हितों को ध्यान में रखते हुए 2019 में 24 सीटों की जगह 2024 में 21 सीटों पर ही चुनाव लड़ा।

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “यदि कुछ प्रतिकूल होता है तो इसका कारण कुछ दलों और नेताओं का ‘इंडिया’ ब्लॉक के हितों को दरकिनार करते हुए गठबंधन के दूसरे सहयोगियों के साथ तालमेल न बिठाना होगा।”

 

 

 

 

 

उन्होंने इस संबंध में पश्चिम बंगाल और केरल का उदाहरण दिया।

 

द्रमुक नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने काफी मेहनत की थी और उनकी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाई वोल्टेज चुनाव-प्रचार के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने प्रचार कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा।

 

 

 

 

द्रमुक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एनडीए का घटक रहा था।

Related Articles

Back to top button